Best Tourist Place Nainital In Hindi
आज में आपको NAINITAL TOURIST PLACES के बारे में बताऊंगा मैं आपको TRAVEL HINDI में नैनीताल के बहुत खूबसूरत PLACES के बारे में बताने वाला हूँ अगर आप नैनीताल जाने के बारे में सोच रहे है तो आप यहां जाना बिलकुल भी ना भूले !
उससे पहले मैं आपको बता दूँ कि यह उत्तराखंड का एक जिला है जो अपने ठन्डे मानसून और सूंदर स्थानों के लिए बहुत प्रसीद्ध है अगर आप गर्मी से परेशान है तो यह जगह आपके लिए ही है।
NAINITAL TOURIST PLACE IN HINDI
नैनीताल में घूमने के लिए बहुत कुछ है जिसके बारे में निचे बता रहा हूँ।
नैनीताल की नैनीझील (Nainital Lake)
नैनीताल की झील(Nainital Lake)से ही नैनीताल को जाना जाता है नैनीताल इसके चारो और वसा हुआ है यह बहुत ही मनमोहक द्रश्य है और इसमें खास बात यह है की इसमें voting करने का एक अलग अनुभव होता है
टिफ़िन टॉप (Tiffin Top)
यह एक बहुत ही अच्छी DESTINATION है क्योंकि इसकी ऊंचाई 7500 ft है जिस की वजह से यहाँ से पुरे नैनीताल को देखा जा सकता है यहाँ पर आपको एक पिकनिक वाला नजारा देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े -
इसे भी पढ़े -
स्नो व्यू पॉइंट(Snow View Point)
यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो की नैनीताल की एक फेमस जगहों से एक है अगर अपने अभी तक बर्फ नहीं देखी है तो यह जगह आपके लिए ही है यहाँ पर स्केटिंग, MOUNTAINING और भी करने के लिए बहुत कुछ है
नैनीताल ज़ू (Nainital Zoo)
यह तल्लीताल नैनीताल में स्थित है जो की सुबह 10 बजे से 4:30 बजे तक ही खुला रहता है अगर आपको भालू ,बाघ ,मोर ,चिड़िया और भी कई प्रकार के जानवर आपको देखने को मिल जाएंगे।
दा मॉल रोड (The Mall Road)
अब इसका नाम गोविन्द बल्लभपन्त रोड रख दिया गया है। यह रोड मल्लीताल को माहल्ली जोड़ती है
यह बहुत ही ठंडी रोड है जिसका लुत्फ़ उठाने के लिए यहाँ दूर दूर से टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है
यह बहुत ही ठंडी रोड है जिसका लुत्फ़ उठाने के लिए यहाँ दूर दूर से टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है
भीमताल झील (Bhimtaal Lake)
इसकी नैनीताल से दूरी 22.4KM है यह झील नैनीताल से भी बड़ी है नैनी झील की तरह ही इसके भी दो कोने है जो की मल्लीताल को तल्लीताल से जोड़ता है
इसे भी पढ़े -tourist palace in mumbai in hindi
सातताल(sattal)
नैनीताल से लगभग 23KM की दूरी पर स्थित है घने बांज के वृक्षों और झीलों से घिरा हुआ है अगर आप एक शान्ति प्रेमी इंसान है तो यह जगह आपको बहुत पसंद आएगी इसकी तुलना इंग्लॅण्ड के एक शहर से की जाती है यहाँ जाने का मुख्य रास्ता भीमताल से होकर जाता है और इसकी खूबसूरती सब तालों से सर्वोपरी मानी जाती है इसमे किसी कारण से मछलियां नहीं पकड़ी जाती है
नैनादेवी मंदिर (Nainadevi Temple)
यह नैनीझील के उत्तरी किनारे पर स्थित है मंदिर में दो नेत्र है जो नैनादेवी को दर्शाते है माना जाता है की जिसकी आँखों में परेशानी होती है यहाँ के दर्शन से ठीक हो जाती है यह 51 पीठों में से एक है
भोटिया मार्केट (Bhotiya Market)
यह नैनीझील के पास एक सुप्रसिध मार्किट है जहाँ पर नेपाली लोग ज्यादातर कपडे का काम करते है और खिलोने गेम्स शॉप ,और आपको यहाँ स्केटिंग सिखने को भी मिलेगी।
यहीं पास में वो जगह भी है जहाँ कोई मिल गया में UFO को उतरते हुए फिल्माया गया था।
यहीं पास में वो जगह भी है जहाँ कोई मिल गया में UFO को उतरते हुए फिल्माया गया था।
खुर्पाताल (Khurpatal)
यह नैनीताल से 12KM दूर एक झील है इसका नाम खुर्पाताल इसलिए रखा क्योंकि यह घोड़े के तलवे समान आकृति है
जामा मस्जिद (Jama Masjid)
यह मॉलरोड पर स्थित ही इसका निर्माण 1882 में किया इसके मुख्य प्रवेश द्वार पर अरबी शिलालेख बने हुए है जो की बाहर देखने में बहुत खूबसूरत लगती है यह नैनीताल की एक लोकप्रिय जगहों में से एक है
PLAN कैसे बनाए :-
PLACE कैसा है
अगर आप किसी गर्म मानसून वाले शहर में रहते है और किसी ऐसे प्लेस को ढूंढ रहे है जहाँ पर साल भर ठंडी हवाएँ चलती है तो मेरे दोस्त आप बिलकुल सही पोस्ट है अगर आप Boating, skating, mountaineering, cycling यहाँ करने के लिए सब कुछ है
नैनीताल का weather कैसा है
मार्च से जून
वैसे तो नैनीताल का temperature आमतौर पर 10 °C से 27 °C रहता है जो की एक बहुत अच्छा मौसम है किसी ट्रैवलर के लिए अगर आप सुबह-शाम ठंडी-ताजा हवा लेना चाहते है तो आप इन दिनों के बीच आ सकते है।
जुलाई से नवंबर
इन दिनों मौसम बहुत सारी बारिश लेकर आता है जो की पर्यटकों के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है अगर आप इन दिनों यहाँ आने की सोच रहे है तो आपको यहाँ इन दिनों बिलकुल नहीं आना चाहिए।
दिसंबर से फरवरी
अगर आपको भी मेरी तरह बर्फ देखने का बहुत ज्यादा शोक है तो यह वही जगह है जो सस्ते बजट में आपका सपना पूरा करेगी आप यकिन मानिये आप मेरे कहने से एक बार नैनीताल जरूर जाए।
नैनीताल का CULTURE
यहाँ के लोग कुमाऊँनी परम्परा के लोग है यहाँ पर लोग ज्यादातर आज भी कुंडली मिलाकर शादी करते है। लोग यहाँ पर भगवान की अनेक तरह से पूजा करते है और कई प्रकार से लोक नृत्य करते है जो इसे और सब से अलग बनता है
नोट :-यहाँ पर इनके घर बड़े बड़े पत्थरों से बनते है जो देखने में बहुत ही सूंदर लगते है।
समान क्या-क्या PACK करे
सबसे पहले आप अपना Identity, ATM cards, Beg और मौसम के हिसाब से अपने कपडे जरूर pack करे वैसे तो यहां पर आमतौर पर ठण्ड होती है तो आप एक Heavy Jacket जरूर ले।
नैनीताल कैसे जाए
वैसे तो नैनीताल जाने के 3 रास्ते है वो आपके ऊपर है की आपका बजट कैसा है तो अपने हिसाब से रास्ते को चुने।
BY AIR
नैनीताल के सबसे निकटतम airport, पंतनगर का है जो नैनीताल से लगभग 70 KM है और इस दुरी को टैक्सी या बस से तय करने में 2 से 2:30 घण्टे लग जाते है।
BY TRAIN
नैनीताल के सबसे पास रेलवे स्टेशन काठगोदाम का है जो नैनीताल से 35.5 KM है जिसे बस या टैक्सी से तय करने में लगभग 1 घंटा लगता है काठगोदाम भी tourist के लिए बहुत ही आकषर्क रहा है अगर आप ट्रैन से सफर कर रहे है तो थोड़ी देर काठगोदाम के लिए भी निकाल सकते है।
BY ROAD
अगर आप रोड से जा रहे है तो आप बस टैक्सी बाइक या किसी अन्य वाहन से भी जा सकते है।
दिल्ली से नैनीताल की दूरी
अगर आप दिल्ली में है और नैनीताल जाना जा रहे है तो दिल्ली से नैनीताल की दुरी 315KM है जिसे तय करने में लगभग 6 घंटे लगते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें