जसपुर उत्तराखंड की कुछ रोचक बाते
यह ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड) में स्थित है जहाँ का तापमान लगभग दिल्ली के समान ही रहता है क्यूंकि यह मैदानी जगह है यहाँ भी सबसे ज्यादा गर्मी जून और ठण्ड जनवरी में पड़ती है।
जसपुर रामनगर से सिर्फ 45 KM है रामनगर जहाँ पर जिम कार्बेट पार्क है जो इंडिया का सबसे बड़ा कार्बेट है।
जसपुर में कोई घूमने की जगह तो नहीं है लेकिन यहाँ से 6 KM दूर तुमड़ियाँ डैम है जहाँ पर जाकर आप फोटो शूट कर सकते है अगर आपको नैनीताल या रामनगर घूमने जाना है तो आप यहाँ रुक जरूर सकते है क्यूंकि रूम सस्ते में और अच्छे सर्विस वाले होते है अगर आप जसपुर से तो आप एक बार कमेंट जरूर करे क्यूंकि जसपुर के साथ एक अलग ही कोंनेकक्शन है
जसपुर की लकड़ी मंडी (THE CITY OF WOOD)
jaspur lakri mandi |
जसपुर के फेमस चौक
जसपुर के मेन दो चौक है सुभाष चौक पृथ्वीराज चौक है सुभाष चौक के पूरब की दिशा में चलने पर काशीपुर रामनगर और नैनीताल जैसे बड़े शहर आते है अगर आपको यहाँ से पहाड़ के लिये जाना चाहते है तो आपको बस यही से मिलेगी और यह चौक सबसे पुरानी है।
दूसरी चौक है पृथ्वीराज चौक है अगर आपको उत्तरप्रदेश की और जाना हो तो आपको बस यहाँ से लेनी चाहिये यहाँ आप धामपुर बिजनौर के लिए निकल सकते है और इससे थोड़ी फर ठाकुरद्वारा तिकोनिया भी जा सकते है अगर आपको ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद जाना हो तो आप वहां से भी जा सकते है
जसपुर के फेमस HOTEL
जसपुर के दो फेमस है SANDHU होटल जिसमे OYO से भी जा सकते है जिसकी लोकेशन जसपुर काशीपुर रोड पर टोल प्लाजा के पास है इसमें आपको हर टाइप का खाना और एक वेहतरीन सेर्विसे प्रोवाइड की जाती है जिससे आपको हो जाएगा अगर आप जसपुर से निकलते हुए जा रहे हो तो एक बार संधू होटल बुक जरूर करे उन्हें एक बार सेवा का मौका जरूर दे
और दूसरा होटल रेडिसन है जिसकी लोकेशन जसपुर अफजलगढ़ इंडियन गैस एजेंसी के पास है यह एक शानदार होटल है जहाँ आप जा सकते है।
जसपुर में मार्किट सिर्फ friday को लगती है जिसमें काला बाजार के नाम से जानते है जहाँ पर कपड़ो को बहुत अधिक माल आता है जो की बहुत सस्ता होता है
जसपुर की कचरी
jaspur ki kachri |
जसपुर में जो फेमस फ़ूड है वह है कचरी जो की सिघाड़े से बनाई जाती है इसके सीज़न में यहां पर लोग बहुत दूर से सिंघाड़े की कचरी खाने आते है और बहुत सारे व्लॉग यूट्यूब पर है जिन्हे आप देख सकते है और घर पर भी आसानी से बना सकते है।
चलिए में आपसे विदा लेता हु ऐसे ही ब्लॉग पढ़ने के लिए आप बता सकते है की आने वाले समय में आपको कोनसे शहर में पोस्ट चाहिए कमेंट में मिलते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें