सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जसपुर उत्तराखंड की कुछ रोचक बाते-JASPUR UTTARAKHAND

          जसपुर उत्तराखंड की कुछ रोचक बाते 


जसपुरjaspur  एक छोटा सा क़स्बा है जिसकी जनसँख्या 1.5  लाख के करीब है यहाँ पर इंडिया की सबसे बड़ी  लकड़ी मंडी मानी जाती है और यहाँ से बहुत दूर तक लकड़ी का व्यापर करते है और यहाँ के करंट विधायक आदेश सिंह चौहान है।
यह ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड) में स्थित है जहाँ का तापमान लगभग दिल्ली के समान ही रहता है क्यूंकि यह मैदानी जगह है यहाँ भी सबसे ज्यादा गर्मी जून और ठण्ड जनवरी में पड़ती है।
जसपुर रामनगर से सिर्फ 45 KM है रामनगर जहाँ पर जिम कार्बेट पार्क है जो इंडिया का सबसे बड़ा कार्बेट है। 

जसपुर में कोई घूमने की जगह तो नहीं है लेकिन यहाँ से 6 KM दूर तुमड़ियाँ डैम है जहाँ पर जाकर आप फोटो शूट कर सकते है अगर आपको नैनीताल या रामनगर घूमने जाना है तो आप यहाँ रुक जरूर सकते है क्यूंकि रूम सस्ते में और अच्छे सर्विस वाले होते है अगर आप जसपुर से तो आप एक बार कमेंट जरूर करे क्यूंकि जसपुर के साथ एक अलग ही कोंनेकक्शन है 

जसपुर की लकड़ी मंडी (THE CITY OF WOOD) 

jaspur lakri mandi
जसपुर की लकड़ी मंडी इंडिया की सबसे बड़ी लकड़ी मंडी मानी जाती है यह बहुत बड़े इलाके में फैली हुई है और जसपुर के मुस्लिम लोग बहुत  अधिक मात्रा में लकड़ी का बिज़नेस है और यह काम इतनी अधिक है यहाँ से पहाड़ी इलाके तक ज्यादतर लकड़ी जसपुर से जाती है यह सुभाष चौक से मेघावाले रोड तक फैली हुई है


जसपुर के फेमस चौक 

जसपुर के मेन दो चौक है सुभाष चौक  पृथ्वीराज चौक है सुभाष चौक के पूरब की दिशा में चलने पर काशीपुर रामनगर और नैनीताल जैसे बड़े शहर आते है अगर आपको यहाँ से पहाड़ के लिये जाना चाहते है तो आपको बस यही से मिलेगी और यह चौक सबसे पुरानी है। 
दूसरी चौक है पृथ्वीराज चौक है अगर आपको उत्तरप्रदेश की और जाना हो तो आपको बस यहाँ से लेनी चाहिये यहाँ आप धामपुर बिजनौर के लिए निकल सकते है और इससे थोड़ी फर ठाकुरद्वारा तिकोनिया भी जा सकते है अगर आपको ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद जाना हो तो आप वहां से भी जा सकते है 

जसपुर के फेमस HOTEL 

जसपुर के दो फेमस  है SANDHU होटल जिसमे OYO से भी जा सकते है जिसकी लोकेशन जसपुर काशीपुर रोड पर टोल प्लाजा  के पास है  इसमें आपको हर टाइप का खाना और एक वेहतरीन सेर्विसे प्रोवाइड की जाती है जिससे आपको  हो जाएगा अगर आप जसपुर से निकलते हुए जा रहे हो तो एक बार संधू होटल बुक जरूर करे उन्हें एक बार सेवा का मौका जरूर दे 
और दूसरा होटल रेडिसन है जिसकी लोकेशन जसपुर अफजलगढ़ इंडियन गैस एजेंसी के पास है यह एक शानदार होटल है जहाँ आप जा सकते है। 
 

जसपुर की मार्किट

jaspur abdulbari chowk

 

जसपुर में मार्किट सिर्फ friday को लगती है जिसमें काला बाजार के नाम से जानते है जहाँ पर कपड़ो को बहुत अधिक माल आता है जो की बहुत सस्ता होता है 

जसपुर की कचरी 

jaspur ki kachri


जसपुर में जो फेमस फ़ूड है वह है कचरी जो की सिघाड़े से बनाई जाती है इसके सीज़न में यहां पर लोग बहुत दूर से सिंघाड़े की कचरी  खाने आते है और बहुत सारे व्लॉग यूट्यूब पर है  जिन्हे आप देख सकते है और घर पर भी  आसानी से बना सकते है। 


चलिए में आपसे विदा लेता हु ऐसे ही ब्लॉग पढ़ने के लिए आप बता सकते है की आने वाले समय में आपको कोनसे शहर में पोस्ट चाहिए कमेंट में मिलते है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Places to visit near Gurgaon-2021-गुड़गांव एक व्यवसायिक शहर

                 TOURIST PLACE IN GURUGRAM मैं  आपको इस पोस्ट में  NEARST  TOURIST PLACE   GURGAON के बारे में बताऊंगा  मैं आपसे कुछ बताना चाहता हु अगर आप किसी और शहर के बारे में कुछ पूछना चाहते या नई पोस्ट इस शहर के बारे में होनी चाहिए तो कमेंट जरूर करे क्यूकी जो भी रीडर आ रहा है हम उसकी इच्छा अनुसार अपनी पोस्ट डाला करेंगे।   गुड़गांव,( गुरुग्राम  ,गुडगाँवा) एक  व्यवसायिक  शहर है गुड़गांव हरियाणा का एक छोटा सा शहर है जहाँ देश, विदेश की बड़ी-बड़ी कम्पनियों के दफ्तर मौजूद है । गुड़गांव बित्तीय और मशीनरी शहर के रूप में जाना जाता है।    गुड़गांव  का नाम महाभारत के वर्णित चरित्र   गुरु  दोड़ाचार्य के नाम पर गुड़गाँव पड़ा जिसे अब बदल कर गुरुग्राम कर दिया गया है । अगर आप गुरुग्राम आकर यहाँ के TOURIST PLACE के बारे में जानना चाहते हो, तो आगे पढ़ना बिलकुल न भूले।  LOHAGAR FORT गुरुग्राम लोहागढ़  फार्म घूमने के...

tourist places in nainital Uttarakhand- 2022

               Best Tourist Place Nainital In Hindi आज में आपको  NAINITAL TOURIST PLACES   के बारे में बताऊंगा मैं आपको TRAVEL HINDI  में नैनीताल के बहुत खूबसूरत PLACES के बारे में बताने वाला हूँ अगर आप नैनीताल जाने के बारे में सोच रहे  है  तो आप यहां जाना बिलकुल भी ना भूले ! उससे पहले मैं आपको बता दूँ कि यह उत्तराखंड का एक जिला है जो अपने ठन्डे मानसून और सूंदर स्थानों के लिए बहुत प्रसीद्ध है अगर आप गर्मी से परेशान है तो यह जगह आपके लिए ही है।      NAINITAL TOURIST PLACE IN HINDI नैनीताल में घूमने के लिए बहुत कुछ है जिसके  बारे में निचे बता रहा हूँ।       नैनीताल की नैनीझील ( Nainital Lake)     नैनीताल की झील( Nainital Lake ) से ही नैनीताल को जाना जाता है नैनीताल इसके चारो और वसा हुआ है यह बहुत ही मनमोहक द्रश्य है और इसमें खास बात यह है की इसमें voting करने का एक अलग अनुभव होता है         टिफ़िन टॉप (Tiffin Top) यह एक बहुत ही अच्छी DES...